Jesus Christ Statue: हरियाणा में 173 साल पुरानी जीसस की मूर्ति तोड़ी गई, क्रिसमस की रात चर्च में घुसे थे दो अज्ञात शख्स !
Holy Redeemer Church: हरियाणा में ब्रिटिश काल के एक चर्च में 173 साल पुरानी ईसा मसीह की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
Jesus Christ Statue Vandalised: हरियाणा के अंबाला में रविवार को ईसा मसीह की मूर्ति को तोड़ दिया गया. ये मूर्ति ब्रिटिश काल (British Era) में बने होली रिडीमर चर्च के प्रवेश द्वार पर लगी थी. चर्च के पादरी फादर पैट्रस मुंडु ने कहा, ‘ये चर्च सदियों पुराना है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. इसकी स्थापना 1840 के दशक में हुई थी. लेकिन यहां पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई.’ ऐसी जानकारी सामने आई है कि यहां दो लोगों ने प्रवेश कर मूर्ति को तोड़ा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दो संदिग्ध व्यक्ति रात के 12 बजकर 30 मिनट पर यहां प्रवेश करते देखे गए हैं. ये चर्च 173 साल पहले बनाया गया था...
द हिंदु की रिपोर्ट के अनुसार, पैट्रस मुंडु ने बताया, ‘हमने रात 9.30 बजे तक क्रिसमस की प्रेयर पूरी कर ली थी और फिर कोविड प्रतिबंधों के कारण चर्च को समय पर बंद कर दिया गया. रात 10.30 बजे तक इलाका लगभग खाली था और मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था.’ मामले की शिकायत दर्ज करने वाले फादर मुंडु ने कहा, ‘आरोपियों में से एक लाइट (लड़ियां) हटा रहा था, तो दूसरा फोन पर रिकॉर्डिंग कर रहा था (Jesus Statue Vandalised). वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे, जो इन्हें निर्देश दे रहा था. एक संदिग्ध का चेहरा साफ नजर आ रहा है और पुलिस के लिए उसे ढूंढने मुश्किल नहीं होना चाहिए.’ !
By;- culturalboys
Comments
Post a Comment