नई दिल्ली: ईसाई धर्म के अनुयायियों की संख्या विश्व में. सर्वाधिक है. इस धर्म के लोग ईसा मसीह को अपना भगवान मानते हैं. ईसाई धर्म में हर साल गुड फ्राइडे को महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस बार गुड फ्राइडे 30 मार्च शुक्रवार को है. इस दिन ईसा मसीह को रोमन सैनिकों ने सूली पर लटका दिया था. इसके बाद उन्होंने प्राण त्याग दिया था. दरअसल जीसस को इस बात का एहसास पहले ही हो गया था. इसलिए गुड फ्राइडे के 40 दिन पहले ही जीसस ने व्रत शुरू कर दिया था. जीसस ने बुधवार को अपना व्रत शुरू किया था, जिसे एश बुधवार यानी कि राख बुधवार के नाम से जाना जाता है. !
By:-culturalboys
Comments
Post a Comment