इस्लाम को समझना है तो इसके दो फेज हैं. पहला, यह जानें कि कुरान में क्या लिखा है? दूसरा, जो क़ुरान में लिखा है, एक सामान्य मुसलमान उसका क्या अर्थ समझता है? "हलाल" एक छोटा सा शब्द है...इसका अर्थ हम और आप लगभग सही सही जानते हैं. आपको पता है कि पोर्क हराम है, मछली हलाल है, और दूसरे जानवरों का मांस, अगर एक खास तरह से काटा गया है तो हलाल है. लेकिन एक मुसलमान जब मांस बाजार से खरीद कर लाता है तो उसे कैसे भरोसा होता है कि यह हलाल है या नहीं? पहली बार लन्दन आया था तो हम कई लड़के-लड़कियाँ एक ही घर में रहते थे. हम सब साथ खाना बना कर खाते थे. मज़ा भी आता था, सस्ता भी पड़ता था. उनमें हमारे बीच एक पाकिस्तानी लड़की भी थी. वह कभी हमारे साथ या हमारा बनाया हुआ खाना नहीं खाती थी. एक दिन हममें से एक को नौकरी मिली तो उसने सबको दावत दी. यानि मुफ्त का मुर्गा और बियर...हमने उस लड़की को भी इनवाइट किया...हिचकते हिचकते वह नीचे आयी. उसने कहा, वह सिर्फ हलाल खाती है. हमने बताया, हम उसी की सोचकर हलाल चिकन लेकर आये हैं. तब उसने डिटेल में हलाल का मतलब बताया.. अगर किसी मुस्लिम की दूकान से मुर्गा खरीद कर लाया गया तो...
nice work
ReplyDelete