इंटरनेशनल डेस्क। पिछले कुछ साल में दुनियाभर के तमाम हिस्सों में धार्मिक आजादी पर हमले बढ़े हैं। ये बात हाल ही में आई यूएस कमीशन ऑन इंटरनेश
नल रिलीजियस फ्रीडम की रिपोर्ट में कही गई है। इस रिपोर्ट में चीन और भारत का भी नाम लिया गया है, जिस पर दोनों ही देशों ने एतराज जताया है। ऐसे में यहां हम ऐसे आठ धर्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसके दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इनमें हिंदू धर्म सबसे पुराना है, लेकिन ईसाई और इस्लाम को मानने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। आगे की स्लाइड्स में जानें उन 8 धर्मों के बारे में, जिनके हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स ...
इन सभी धर्मों के फॉलोअर्स के आंकड़े एडहेरेन्ट डॉटकॉम से लिए गए हैं, जो धर्म से जुड़े आंकड़ों और तथ्यों का रिकॉर्ड रखती है.
By :- culturalboys.
Comments
Post a Comment